केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, अचानक पहाड़ी से गिरा मलबा, तीन यात्रियों की मौत, 8 घायल,मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख,अधिकारियों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पैदल रास्ते पर रविवार सुबह पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में महाराष्ट्र के दो श्रद्धालु शामिल हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में वह निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।