सावन का पहला सोमवार आज, मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ यात्रा के शुरू होने पर शिव भक्तों का किया हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा-2024 के शुरू होने पर शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव से कामना की है कि शिव भक्तों की यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो। उन्होंने शिव भक्तों से अपील की है कि यात्रा के दौरान माँ गंगा की स्वच्छता एवं क़ानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।