देहरादून में मेयर प्रत्याशियों के साथ संवाद, प्रत्याशियों ने किया जनता के सवालों का सामना,कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
देहरादून: निकाय चुनाव को लेकर देहरादून में सिटीजन फोरम की ओर से मेयर पद के प्रत्याशियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उनसे भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। वहीं, सभी मेयर प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं।
कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे से नया दून बसा सकते थे। हर साल ढाई लाख पेड़ लगाऊंगा। शहर में नशा बिक रहा, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। नगर निगम में एक शिकायत पेटी रखी जाएगी। अंकिता भंडारी के केस पर कांग्रेस प्रत्याशी बोले, कि इसे लेकर लड़ाई जारी रहेगी। प्रयास रहेगा कि पॉलीथीन की एंट्री बैन हो।